मध्य प्रदेश में खरीफ बोनी की रफ्तार तेज

July 01 2020

प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। अब तक लगभग 64 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 43 फीसदी है। गत वर्ष इस अवधि में फसल की बुवाई शुरू नहीं हो पायी थी।

कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 118.50 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 146.31 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 26 जून तक 63.84 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। जो सामान्य क्षेत्र के विरुद्ध 53 फीसदी एवं लक्ष्य के विरुद्ध 43 फीसदी है।

प्रदेश की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन की बोनी अब तक 42.64 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जबकि 57.70 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। दूसरी प्रमुख फसल धान की बोनी अब तक 2.42 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि लक्ष्य 29.79 लाख हेक्टेयर रखा गया है। इसी प्रकार अन्य प्रमुख फसलों में अब तक मक्का की बुवाई 10.21 लाख हेक्टेयर, तुअर 78 हजार हेक्टेयर, उड़द 89 हजार हेक्टेयर एवं कपास 5.20 लाख हेक्टेयर में बोई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून आने के बाद से प्रदेश में फसल बुवाई के अनुकूल मौसम बना हुआ है इसलिए बुवाई में गति आई है।

जानकारी के मुताबिक कृषि आदान की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके तहत 25 लाख टन उर्वरक वितरण करने का लक्ष्य है, इसके विरुद्ध गत सप्ताह तक 8.25 लाख टन से अधिक खाद बांटी गई है इसमें मुख्यत: 3.19 लाख टन यूरिया एवं 3.20 लाख टन डीएपी का वितरण किया गया है।

गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खाद, बीज की समीक्षा कर कृषकों को समय पर आदान उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।

राज्य में अब तक कुल अनाज फसलें 75.38 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 15.07 लाख हे. में, तिलहनी फसलें 64.74 लाख हे. लक्ष्य के विरुद्ध 43.57 लाख हे. में एवं दलहनी फसलें 24.60 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 1.87 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat