ब्रज में टिड्डी दल के घुसने से खलबली, आगरा समेत इन जिलों के ऊपर से गुजरी आफत

June 29 2020

ब्रज में टिड्डी दलों के घुसने से प्रशासन और किसानों की नींद उड़ी हुई है। शनिवार को जहां आगरा जिले के लादुखेड़ा, पिनाहट समेत कई इलाकों से होकर टिड्डी दल गुजरा, तो रविवार को दो और दल घुसने की सूचना पर खलबली मच गई। हालांकि दो यह मध्य प्रदेश की ओर रुख कर गए। इससे आगरा में अब खतरा कम हो गया। उधर, मथुरा, फिरोजाबाद और कासगंज जिले में टिड्डी दल की आमद से किसानों में हड़कंप है।

आगरा जिले में रविवार को लादुखेड़ा, पिनाहट से होकर गुजरे टिड्डी दल से कुछ टिड्डियां पेड़ों पर बैठ गईं। कृषि विभाग की टीमों ने कीटनाशक छिड़काव कर उन्हें खत्म कर दिया। विभाग ने टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। किसान भी फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए खेतों में डटे हुए हैं। 

जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि हवा की दिशा बदलने के कारण धौलपुर और करौली के रास्ते आगरा की तरफ बढ़ रहे पांच टिड्डी दलों का रुख मध्य प्रदेश की तरफ मुड़ गया है। इनमें से दो टिड्डी दल मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश भी कर चुके हैं। इससे जिले में टिड्डी दल घुसने की बहुत कम आशंका है। 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शाम ढलते ही टिड्डियों के खेतों में बैठने का खतरा होता है। यह अंधेरे में फसल नहीं खाते, ऐसे में जब यह बैठे तभी कीटनाशक छिड़काव कर दें। किसान दिन में ड्रम, थाली बजाएं और शोर करें, जिससे यह आगे की ओर बढ़ जाती हैं।

रविवार की सुबह कासगंज जिले के सोरों इलाके से होकर टिड्डी दल गुजर गया। किसान थाली कनस्तर लेकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी भी अलर्ट पर है। उधर, फिरोजाबाद जिले के मदनपुर ब्लॉक और शिकोहाबाद के कुछ गांव के ऊपर टिड्डी दल देखा गया। यहां भी किसानों को अलर्ट किया गया है। मथुरा के नौहझील क्षेत्र में टिड्डी दल घुस आया। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala