देवास जिले को 20 दिसंबर तक मिलेगा नौ हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया

December 05 2019

आगामी 20 दिसंबर तक नौ हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया देवास जिले को प्राप्त हो जाएगी। प्रभारी कलेक्टर शीतला पटले ने बताया कि देवास रैक पॉइंट से पांच हजार 500 मैट्रिक टन तथा हरदा रैक पॉइंट से चार हजार मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा। राज्य शासन द्वारा जिले को 31 दिसम्बर तक की स्थिति में नौ हजार 500 मैट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया आवंटित किया गया है।

प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि देवास रैक पॉइंट से 5500 मैट्रिक टन यूरिया मिलेगा। चंबल कंपनी से 1250 मैट्रिक टन, कृभको कंपनी से तीन हजार तथा चंबल फर्टिलाइजर से 1250 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हरदा रैक पॉइंट से प्राप्त होने वाली रैक से लगभग चार हजार मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा।प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की व्यवस्था की गई है। नकद विक्रय सहकारी समिति खातेगांव, कन्नौद, कांटाफोड़, सतवास से किया जा रहा है तथा देवास, सोनकच्छ एवं हाटपीपल्या में विपणन सहकारी समितियों द्वारा एवं देवास में एमपी एग्रो द्वारा नकद विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों के नकद विकय केंद्र पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों से कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से यूरिया की कमी नहीं है। सभी कृषकों को यूरिया मिलेगा। किसान अनावश्यक रुप से भंडारण ना करें। यदि कहीं कालाबाजारी की जानकारी हो तो तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय वर्तमान में जिले को यूरिया की आपूर्ति निरन्तर हो रही है। रबी में 2019-20 हेतु 35 हजार मैट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध सहकारिता में 24 हजार 487 मैट्रिक टन एवं निजी विक्रेताओं के यहां तीन हजार 909 मैट्रिक टन इस प्रकार कुल 28 हजार 396 मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण होकर 25 हजार 200 मैट्रिक टन वितरण किया जा चुका है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया