किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी इस्राइल के संतरे और नींबू की पौध

December 04 2019

अब किसानों और बागवानों के लिए प्रदेश में ही विदेशों की उन्नत किस्म के नींबू, अनार, संतरा की पौध तैयार होगी। इस्राइल के विशेषज्ञों की मदद से यह पौध धर्मपुर में तैयार होगी। बाद में इस पौध को बागवानों को सस्ती दरों पर बेचा जाएगा। इसके लिए धर्मपुर में दस करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर खोला जाएगा। जिसमें यह पौध तैयार की जाएगी।

इसके लिए सिद्धपुर में जगह का चयन कर लिया गया है। सोमवार को इजरायल और हिमाचल बागवानी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया और जगह उपयुक्त मिलने पर हामी भरी। पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर इस्राइल बागवानी काउंसिल को सौंपा जाएगा। यह हिमाचल के सात जिलों का सेंटर होगा। यहां विदेशों से उत्तम किस्म के पौधे लाकर बागवानों को वितरित किए जाएंगे।

सोमवार को इस्राइल सेडैन आलूफ, बागवानी निदेशक एमएम शर्मा, उपनिदेशक मंडी अमर प्रकाश कपूर, बागवानी विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र ठाकुर, डॉ. नरदेव ठाकुर और आईपीएच के अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर ने सिद्धपुर पहुंचकर जगहका निरीक्षण किया। बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि यहां 10 करोड़ की लागत से केंद्र बनाया जाएगा। बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर उपमंडल के सिद्धपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर मिला है। यहां  उन्नत किस्म की नर्सरी तैयार की जाएगी। 

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला