आगरा के ऊपर पाकिस्तानी आफत , पेड़-पौधों का किया ये हाल, सहमे लोग

July 01 2020

पाकिस्तान से आईँ असंख्य टिड्डियों के दल ने ताजनगरी पर हमला बोल दिया। सोमवार रात से शहर के ऊपर टिड्डी दल मंडरा रहा है। मंगलवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो आसमान पर टिड्डियों का झुंड देखकर सहम गए। जो लोग पार्कों में टहलने गए, उन्हें पेड़ों पर टिड्डियां मिलीं। पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर में टिड्डी दल पर कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी कृषि विभाग की टीमें तैनात गई हैं।  

टिड्टी दल ने सोमवार शाम को जिले में प्रवेश किया। रात तकरीबन नौ बजे शहर के बीचोंबीच स्थित पालीवाल पार्क पर टिड्डियों ने हमला बोल दिया। रामबाग, शांता टॉवर, मोतिया की बगीची में टिड्डियां घरों के अंदर घुस गईं। महिलाओं ने इन्हें भगाने के लिए बर्तन बजाए। बड़ी-बड़ी टिड्डियों को देखकर लोग दहशत में आ गए।

रात में टिड्डी दल कुछ इलाकों में दिखा, लेकिन सुबह पूरे शहर में टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आईं। लोग सोशल मीडिया पर टिड्डी दल के फोटो, वीडियो शेयर करने लगे। लोगों ने बताया कि करीब आठ घंटे से शहर के ऊपर टिड्डियां मंडरा रही हैं।  

जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि दल के क्षेत्र को देखकर साफ है कि इसमें 200 करोड़ से अधिक टिड्डियां हैं। ये टिड्डियां 10 से 12 किमी के एरिया तक फैल चुकीं हैं। पालीवाल पार्क में पेड़-पौधों पर बैठ गईं। टिड्डियों को नष्ट कराने के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है।

फिरोजाबाद से टूंडला होते हुए टिड्डी दल ने एत्मादपुर में प्रवेश किया। यहां से होते हुए नुनिहाई, रामबाग से टिड्डियां अलग-अलग झुंड में बंट गईं। छोटे-छोटे दल विजय नगर, वजीरपुरा, संजय प्लेस, पीर कल्याणी, गधापाड़ा, एमजी रोड तक फैल गईं।

चार दमकलों से कीटनाशक की बौछार

रात तकरीबन 12 बजे जिला कृषि अधिकारी ने पालीवाल पार्क में टिड्डी दल पर कीटनाशक की बौछार करवाई। इसके लिए चार दमकल, 10 ट्रैक्टर पर रखीं मशीनें लगाई गईं। उन्होंने बताया कि टिड्डियों ने काफी हरियाली चट कर दी है।

टिड्डियां अंदर, लोग घरों के बाहर 

शांता टॉवर संजय प्लेस में रहने वाले तपन अग्रवाल ने बताया कि रात करीब एक बजे एकाएक तेज आवाज सुनी। देखा तो टिड्डियां घरों में घुस रहीं थीं। लोग बच्चों को लेकर बाहर निकल आए और इन्हें भगाने के लिए बर्तन बजाने लगे। 

अचानक हमला हुआ, बच्चे डर गए

रामबाग के देवेंद्र सिंह ने बताया कि आंगन में टिड्डियां आकर बैठने लगीं। थोड़ी देर में काफी संख्या हो गईं, बच्चे डर गए। कीटनाशक का स्प्रे किया और सामने से चादर लगाकर खुद को और बच्चों के कवर किया। पहली बार शहर में इतनी टिड्डियां देखी हैं।

एक तरफ कोरोना संक्रमण, ऊपर से टिड्डी दल का आक्रमण...इस डबल अटैक से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी रात से इस आफत से निपटने के लिए जुटे हुए हैं। किसानों को आगाह किया जा रहा है। जिले में कई जगह कीटनाशक मशीनों के साथ टीमें तैनात कर दी गई हैं। 

टिड्डी दल पर कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक एसएन सिंह ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत टिड्डियां मारी गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए चार ड्रोन का इस्तेमाल कीटनाशक छिड़काव के लिए किया जा रहा है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala