अनाज मंडी में टोकन न मिलने से परेशान रहे किसान

April 19 2019

सरसों व गेहूं की फसल बेचने के लिए मंडियों में पहुंच रहे किसानों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बुधवार शाम को हुई तेज बारिश में खुले में रखा गेहूं भीगने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को किसान सूखे स्थान गेंहूू को सुखाने की मशक्कत करते रहे। जबकि सांघी गांव की मंडी में दूसरे दिन भी जलभराव बना रहा। किसानों को गेहूं हटाने के लिए पूरे दिन मेहनत करनी पड़ी। किसान तस्वीर सिंह हुड्‌डा ने बताया कि यहां पर हजारों क्विंटल गेहूं लेकर किसान आया था। गेहूं की खरीद तो हुई नहीं उल्टे अव्यवस्थाओं की वजह से किसान को नुकसान और झेलना पड़ा। वहीं रोहतक अनाज मंडी में किसानों को सुबह से गेट पास व टोकन पाने के लिए चक्कर काटने पड़े। दोपहर बाद तक समस्या का समाधान किया जा सका। वहीं डीसी डॉ यश गर्ग ने बताया कि रबी के सीजन में सरसों एवं गेंहूू की खरीद व्यापक स्तर पर जारी है। अब तक 11830 मीट्रिक टन सरसों व 3745 मीट्रिक टन गेंहूू की आवक जिला की चार मंडियों रोहतक, महम, सांपला और कलानौर मंडियों में की जा चुकी है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए हैफेड द्वारा सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद जिला की विभिन्न मंडियों में की जा रही है। उन्होंने बताया कि फसल की खरीद के लिए 5 एजेंसियों को अधिकृत किया गया है जिनमें हैफेड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयर हाऊस, कान्फेड व एच ए आई सी शामिल हैं। डॉ गर्ग के अनुसार फिलहाल जिला की विभिन्न मंडियों में सरसों की फसल की आवक जारी है। अभी तक रोहतक मंडी में हैफेड तथा फूड सप्लाई विभाग द्वारा द्वारा 132 व 685 मीट्रिक टन, महम मंडी में 3459.32 व 2632 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 1385 व 634.7 मीट्रिक टन व कलानौर मंडी में 1007.75 व 1894.8 सरसों की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि फूड सप्लाई विभाग द्वारा 1774 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 807 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 1164 मीट्रिक टन गेंहूू की खरीद की गई है। किसानों से भी अपील की कि वह फसल को साफ सुथरी करके लाएं और सरसों में नमी की मात्रा आठ प्रतिशत से अधिक न हो। 


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: भास्कर