पौधे लगाओ ,सेल्फी लो और इनाम पाओ

August 14 2018

जी हाँ हम बात कर रहे हैं राज्य सरकारों के माध्यम से चलाई जा रही मुहीम के बारे में ऐसा ही कुछ हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है  उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने १५ अगस्त को होने पीला ९ करोड़ पौधरोपण के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा की पौधे लगते समय सेल्फी लें और जिनका बेस्ट होगा उनको २ अक्टूबर को पुरस्कार  दिया जाएगा और इन मुख्य बातों को भी ध्यान देने के लिए कहा की जो भी पौधे लगाए जाएँ उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी उनकी होगी और इसकी ब्रांडिग भी की जानी चाहिए और लोगों को जन्मदिन और विवाह एवं अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर भी पौधा रोपण को बढ़ावा दिया जाय.

हरियाणा के वन बिभाग ने सभी पेड़ों को पौधा गिरी योजना के तहत अब से रोपित सभी पौधों को आधार कार्ड से लिंक करने की योजना बनाई है और सभी विद्यार्थियों को पौधा रोपण के समय अपना आधार कार्ड लिंक करवाना होगा और आधार कार्ड दिखाना होगा इस अभियान को खासतौर से विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है  पौधगिरि योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थियों को एक पौधा दिया दिया जायेगा और उस पौधे की देखभाल उस विद्यार्थियों को करने है और उस पौधे के बारे में छह महीने कांड जानकारी ली जाएगी और पौधे की स्तिथि सही होगी तो उसे पचास रुपये दिए जायेंगे और वन विभाग हर छह महीने पर उसकी रिपोर्ट  वन विभाग को भेजेगा इसके आलावा और भी कोई इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड को दिखा कर पौधा प्राप्त कर सकते हैं उनको उस पौधे की पूरी जिम्मेदारी के साथ ख्याल रखने का भरोसा पत्र भी लिया जा रहा है|

Source: Krishi Jagran