कृषि सम्मेलन के दौरान किसानों से जैविक खेती अपनाने और रसायनों का उपयोग कम करने का आग्रह किया

May 18 2018

 होशियारपुर में कृषि विज्ञान केंद्र बहोवाल में आयोजित हुए कृषि गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला  ने किसानों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा किसानों कि आय बढाने हेतु योजनओं की सराहना की तथा किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और वैज्ञानिक तरीके से खेतीबाडी करने पर जोर दिया। जिससे कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा हो।

उन्होने किसानों से उरर्वक,कीटनाशक आदि रसायनों का कम से कम इस्तेमाल करने का आग्रह किया और अपनी आय बढाने के लिए जितना हो सके कृषि उत्पादों प्रसंस्करण कि विधि पर बल दिया।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishak Jagat