अगर आपने एग्रीकल्चर से B.Sc किया है तो यह खबर है आपके बहुत काम की, 192 एग्रीकल्चर ऑफीसर पद की निकली भर्ती

May 16 2018

यदि आप एग्रीकल्चर से B.Sc किए हुए हैं और आपको तमिल भाषा का ज्ञान है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

आप बीएससी (एग्रीकल्चर) से पास हैं और आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो आपके लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( Tamilnadu public service commission ) ने ऑफीसर पद के लिए नौकरी निकाली है। पूरी जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें-

पदों की संख्या – 192

वेतन – 37700 – 119500/- रुपये प्रतिमाह

योग्यता 

1. मान्यता प्राप्त कृषि विद्यालय से बीएससी (एग्रीकल्चर) से स्नातक हो

2. तमिल भाषा का ज्ञान या तमिल भाषा से डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा

1. आवेदक की आयु अधिकतम आयु 30 वर्ष (सामान्य वर्ग)

2. एससी/एससीए/एसटी/एमबीसी/डीसी/बीसी/ओबीसीएम/बीसीएम के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

चयन प्रक्रिया

इसके दो चरण होंगे। पहले चरण में कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होगी। जबकि दूसरे चरण में फेस टू फेस इंटरव्यू देकर पास करना होगा।

1. रिटेन टेस्ट (Written test)

2. इंटरव्यू (Interview)

महत्वपूर्ण तारीख

फार्म भरने की अंतिम तिथि: 2 जून 2018

2. बैंक (भारतीय स्टेट बैंक या भारतीय बैंक) के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2018

रिटेन टेस्ट की तिथि: 14 जुलाई 2018

अधिस से अधिक जानकारी के लिए आप TPSC की Site से ले सकते हैं। Site पर जाने के लिए यहां क्लिक करें-   http://www.tnpsc.gov.in/

http://www.tnpsc.gov.in/notifications/2018_09_AO_EXTENSION.pdf

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार TNPSC की site से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून है|

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Kisan Khabar