Registration of wheat procurement at support price till February 23

February 20 2019

This content is currently available only in Hindi language.

समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के लिए सहकारी समितियों में पंजीयन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी है. गेहूँ की खरीदी 23 मार्च से आरम्भ होगी.

आपूर्ति नियंत्रक एल. मुजाल्दा  के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी सहकारी समितियों के जरिए की जा रही है.इसके लिए इंदौर जिले में 42  केंद्र बनाए गए हैं.ऑन लाइन पंजीयन का यह कार्य 21 जनवरी से आरम्भ हुआ है, जो 23  फरवरी तक चलेगा .इंदौर जिले में अब तक 9  हजार किसान पंजीयन करवा चुके हैं.समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी 23 मार्च से आरम्भ होगी.जो मई तक जारी रहेगी. किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एसएमएस से सूचना दी जाएगी और दूसरे दिन से किसानों का गेहूँ खरीदा जाएगा.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat