Purchase 21 million tonnes of paddy in the state: Mr. Tomar

February 19 2019

This content is currently available only in Hindi language.

प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का 21 लाख मी.टन रिकॉर्ड उपार्जन किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपार्जन की कार्यवाही में राज्य सरकार द्वारा किसानों को 3675 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

किसानों को भुगतान होगा 3675 करोड़ 

मंत्री श्री तोमर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालाघाट, जबलपुर एवं सिवनी जिले में तकनीकी कारणों से किसानों को भुगतान में आ रही समस्या के निराकरण के लिए भुगतान की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत भोपाल स्तर से भुगतान न करते हुए उपार्जन एजेंसियों मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला अधिकारियों के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस भुगतान के लिए बालाघाट जिले को 200 करोड़, जबलपुर जिले को 150 करोड़ और सिवनी जिले को 128 करोड़ रुपये प्रदाय किये गये हैं। 

किसानों के खाते में 15 फरवरी, 2019 से भुगतान होगा। आगामी कुछ दिनों में ही किसानों के खाते में राशि पहुँच जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat