Gold Medal for Luv Kumar for Agriculture Entrepreneurship Development in Youth

February 20 2019

This content is currently available only in Hindi language.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के शोध छात्र लवकुमार को युवाओं को कृषि के प्रति प्रेरित करने तथा कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ (आईसा) द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आईसा द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली तथा जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के सहयोग से जबलपुर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में 16 फरवरी को लवकुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन सुभाष यादव ने उन्हें सम्मानित किया।

मृदा-जल अभियांत्रिकी विभाग में किया शोध

उल्लखनीय है कि स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर में मृदा-जल अभियांत्रिकी विभाग में शोध करने वाले छात्र लवकुमार ने विगत वर्षों में राज्य के युवाओं को कृषि से जोड़ने तथा उन्हें कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। उन्होंने कृषि में उद्यमिता विकास हेतु अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कार्यशालाएं आयोजित करवाईं, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पाटील ने लवकुमार को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia