158 किस्म के गुलाबों की खुशबू से महकेगा पीयू

January 16 2020

पंजाब विश्वविद्यालय में अगले महीने होने वाले गुलाबोत्सव को लेकर बागवानी विभाग की ओर से शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इस उत्सव में 158 वैरायटी के 3400 गुलाब रखें जाएंगे जबकि गुलाब की 13 नई वैरायटी शामिल की जाएंगी। पीयू के प्रो. आरसी पॉल रोज गार्डन में इस गुलाबोत्सव का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक होगा। पहले दिन फ्लॉवर व फोटोग्राफी एवं बैंड मुकाबलों का आयोजन होगा। ओल्ड कन्वोकेशन ग्राऊंड में शाम सात बजे से कल्चरल नाइट होगी। दूसरे दिन सुबह दस बजे से फेस्टिवल मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों में विभिन्न आयु वर्ग के (5 से 27 वर्ष) तक के बच्चों व युवाओं के लिए सिंगिंग मुकाबले, ओल्ड कन्वोकेशन ग्राऊंड रंगोली मुकाबले व स्लोगन राइटिंग मुकाबले, प्रशासनिक ब्लाॅक के सामने तालाब के पास कोलॉज मेकिंग मुकाबले व फेस पेंटिग प्रतियोगिता होगी। शाम सात से 10 बजे के बीच दूसरे दिन भी कल्चरल नाइट होगी। वहीं तीसरे दिन सुबह दस बजे से कवितोच्चराण, बलवंत गार्गी ओपन एयर थिएटर में डांसिंग मुकाबले (3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष से ज्यादा आयु वालों के लिए) ओल्ड कन्वोकेशन ग्राऊंड में क्रिएटिव मेहंदी मुकाबले (5 से 27 आयुवर्ग के मुकाबले) करवाए जाएंगे। वहीं, रोज गार्डन में रोज प्रिंस एवं रोज प्रिंसेस (जीरो से तीन वर्ष के बच्चे) के लिए मुकाबलें होंगे। वहीं पेंटिंग मुकाबले (5 से 30 आयु वर्ग के लिए) होंगे। इनके अलावा फैंसी ड्रेस मुकाबले (तीन से 12 वर्ष के बच्चों के लिए) होंगे, वहीं आखिर दिन भी फेस्टिवल में स्टार नाइट होगी।

बेस्ट हॉस्टल मुकाबले का भी होगा आयोजन

पीयू में बेहतर लेंड स्केपिंग और साफ-सफाई के लिए बेस्ट हॉस्टल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न मुकाबलों में भाग लेने के लिए 6 फरवरी तक शाम पांच बजे तक फीस जमा करवाई जा सकती है जबकि सिंगल विंडों पर सुबह सात फरवरी तक फीस नकदी जमा करवाई जा सकती है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: दैनिक ट्रिब्यून