rice ear

जानें धान की बालियां कुतरने वाली सुंडी और उसके नियंत्रण के बारे में

इस कीट का लार्वा झुंडों में विकास करता है, जिस कारण इन्हें सैनिक सुंडियां भी कहा जाता है। छोटी सुंडियां पौधे के पत्ते खाती हैं और बड़ी सुंडियां बालियों को मूल से काट देती हैं, जिस कारण इन्हें धान की बालियां कुतरने वाली सुंडी कहा जाता है। ये धूप में बाहर नहीं निकलती और रात के समय पौधों पर हमला करती हैं।

रोकथाम:

धान की बालियां कुतरने वाली सुंडी की रोकथाम के लिए 400 मि.ली. एकालकस 25 EC या 560 मि.ली. मोनोक्रोटोफॉस को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन