क्या आप फव्वारा सिंचाई के बारे में जानते हैं?

फव्वारा सिंचाई

spark
• यह तकनीक खेतों को बराबर मात्रा में पानी देने के लिए प्रयोग की जाती है। इस सिस्टम में एक पंप लगा होता है, जो स्त्रोतों से पानी खींचता है और पानी को अलग अलग सिस्टम के द्वारा अंत में फव्वारे के हैड तक पहुंचाता है। फिर यह हैड पानी को छोटी बूंदों के रूप में मुख्य खेत तक पहुंचाता है।
• फव्वारा सिंचाई द्वारा सिंचाई करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है, पानी की बचत होती है और पैदावार में भी 20 प्रतिशत वृद्धि होती है।
• इससे खेत में कीटनाशक और खादें आसानी से और बराबर मात्रा में पाई जा सकती है। यह फर्टीगेशन (खाद+ सिंचाई) के लिए भी सहायक तकनीक है।
• यह पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बहुत लाभदायक है, जहां आम विधि से सिंचाई करना संभव नही होता।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन