bubble disease

मशरूम में वेट बबल बीमारी के हमले को रोकने के लिए कुछ सुझाव

मशरूम में वेट बबल बीमारी के हमले को रोकने के लिए कुछ सुझाव निम्नलिखत है :

मशरूम उत्पादक को चाहिए कि वह खाद एवं केसिंग मिट्टी ऐसे स्थान से प्राप्त करे जहां पर इस बीमारी का हमला ना होता हो।

उत्पादन कमरे में कंपोस्ट के बैग रखने से पहले कमरे को अच्छी तरह साफ करके 24 घंटे पहले 2 प्रतिशत फार्मेलीन की स्प्रे करें और खिड़कियां व दरवाजे़ बंद रखें।

केसिंग की परत डालने के तुरंत बाद 0.1 प्रतिशत क्लोरथालोनील या वेनलेट या स्पोगोल के घोल की स्प्रे करें।

मशरूम उत्पादन के दौरान फिर भी यदि गीले बुलबुले के लक्षण दिखाई पड़े, तो उसे तुरंत फार्मेलीन 2 प्रतिशत की स्प्रे करें और बैग को मिट्टी में दबा दें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन