pump

लिफ्ट सिंचाई पम्पों में डीज़ल बचत के आसान तरीके

ISI चिन्ह वाले फुटवालव का प्रयोग करें, जिनका मुँह ज़्यादा खुला हो, ताकि पानी का प्रवाह बेहतर हो और डीज़ल की खपत कम हो।

अधिक व्यास की पाइप का प्रयोग करें, क्योंकि इससे रगड़ के कारण होने वाली ऊर्जा हानि में कमी होती है और अधिक पानी मिलता है।

जस्तेदार लोहे की पाइपों की जगह पीवीसी की सख्त पाइपों का प्रयोग करने से ईंधन की बचत होती है।

पाइप में जितने मोड़ और फिटिंग्स कम होंगे, डीज़ल की उतनी ही अधिक बचत होगी और पानी का प्रवाह बढ़ेगा।

पाइप में तीखे मोड़ और एल टाइप जोड़ कम से कम रखें।

जल स्तर से 10 फुट से अधिक ऊंचाई पर पम्प न लगायें।

पानी की पाइप अनावशयक ऊंचाई पर होने से, पानी को पम्प करने के लिए अधिक ईंधन की ज़रुरत पड़ती है।

निर्माता द्वारा स्वीकृति लुब्रीकेंट का प्रयोग करें।

सही ईंधन खपत के लिए समय- समय पर एयर-फिलटर/ऑयल फिलटर को साफ़ करना ज़रूरी है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन