मक्खी पालन में है लाखों का मुनाफा

आज के साधारण ज़िमींदार के लिए मधु मक्खी पालन एक बहुत ही लाभदायक व्यापार है। इस में एक ज़िमींदार 10 या 20 बक्से से मक्खी पालन शुरू करके अपनी आय को लाखों में बदल सकता है। एक सफल मक्खी पालक नरपिंदर सिंह धालीवाल जी के अनुसार एक छोटा किसान 10 बक्से से शुरू करता है तो उसका इस पर 30000-35000 रूपये तक का खर्चा आता है।

BEES_800x400

यदि आप इनकी सही संभाल और सही फीड देते हैं तो आप एक वर्ष में कम से कम 200 किलो शहद प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी बाज़ार में कीमत 300-400 रूपये प्रति किलोग्राम है। अत यदि आप इसे खुद भी बढ़िया तरीके से पैकिंग करते हो तो इसकी पैकिंग पर आपका 25-30 रूपये प्रति किलो तक का खर्चा आता है और आप इन 10 बक्सों को कम से कम 70000-80000 तक की आय ले सकते हो।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन