algae

फिश टैंक में ‘एलगी’ की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी बातें

यदि अपके फिश टैंक में मछलियां मर रही हैं तो इसका एक कारण है ‘एलगी’

1. आप मछलियों को खुराक उनकी जरूरत के हिसाब से ही दें, अधिक खुराक टैंक में नीचे बैठ जाती है और टैंक में एलगी बन जाती है।

2. एक्वेरियम के आकार के हिसाब से इसमें एक या दो कैट फिश जरूर रखें ताकि वह टैंकी में बनी एलगी को खाकर टैंक साफ रखे।

3. एक्वेरियम के आकार के हिसाब से इसमें ज्यादा से ज्यादा पौधे डालें।

4. सप्ताह में 30 प्रतिशत पानी बदलते रहें और महीने में एक बार इसे वैक्यूम क्लीनर(जो खास एक्वेरियम के लिए बना होता हैं) से साफ जरूर करें ताकि नीचे पड़ी एलगी को बाहर निकाला जा सके।

5. यदि आपने एक्वेरियम में रोशनी के लिए कोई बल्ब या ट्यूब लगाया हुआ है तो इसे साल बाद ज़रूर बदलें और इसे 24 घंटों में 8-10 घंटों के लिए बंद ज़रूर करें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन