plastic

रंग बिरंगे प्लास्टिक के ड्रम से सेहत को होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी

आम तौर पर देखने में आया है कि दुकानों, घरों, ढाबों और अपने आसपास की कई जगहों पर रंग बिरंगे प्लास्टिक के ड्रम इस्तेमाल किये जाते हैं। वास्तविकता में ये प्लास्टिक के ड्रम रासायनिक स्प्रे और कीटनाशक दवाइयों वाले होते हैं जो मुख्य तौर पर फैक्ट्रियो में इस्तेमाल किये जाते हैं। इन पर चेतावनी भी लिखी होती है। पर आजकल ये ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं जिसका मुख्य कारण है कि ये कबाड़ की दुकानों पर सस्ते मिल जाते हैं।

drums
प्लास्टिक का ड्रम

रासायनिक पदार्थो के लिए इस्तेमाल होने के कारण इन में फफूंदी और बेक्टेरिआ पैदा हो जाते हैं जिन को साफ़ नहीं किया जा सकता। ये बेक्टेरिआ हमारे शरीर के कई हॉर्मोन्स पर हमला करते हैं। गर्भवती औरतों के लिए ये बहुत खतरनाक साबित होते हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे ड्रमों को बिलकुल भी इस्तेमाल न करें और दूसरों को भी इसे इस्तेमाल करने से रोकें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन