tonic for plants

पौधों का विकास होगा इस टॉनिक से

पौधों के लिए ग्रोथ प्रमोटर टॉनिक तैयार करने की आसान विधि:

• सोयाबीन के बीजों में नाइट्रोजन,कैलशियम, सल्फर आदि जैसे पोषक तत्व अधिक मात्रा में होते हैं। इसका उपयोग पौध वृद्धिकारक निर्माण में किया जाता है।

• 1 किलो सोयाबीन के बीजों को 24 घंटे तक पानी में भिगोयें। 24 घंटे के बाद इन फुले हुए सोयाबीज बीजों को खलबत्ते से कूट लें या मिक्सर की मदद से पीस लें। अब इस पीसे हुए सोयाबीन में 4 लीटर पानी तथा 250 ग्राम गुड़ मिलाकर इस मिश्रण को मटके में 3—4 दिनों के लिए रखें। उसके बाद इसे सूती कपड़े से छानें। छने हुए द्रव को टॉनिक (पौध वृद्धिकारक) के रूप में प्रति स्प्रे पंप 16 लीटर पानी में आधा लीटर मिलाकर उपयोग करने से बहुत ही अच्छे परिणाम मिलते हैं।

• इसे सिंचाई के साथ 25—30 लीटर प्रति एकड़ भूमि पर देने से फसल का विकास अच्छा होता है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन