birth of dogs

पिल्ले के जन्म समय इन बातों का रखें धयान

नए जन्मे पिल्लों की विशेष देखभाल बहुत ज़रूरी है। इसलिए पिल्ले के जन्म के समय कुछ बातों का ध्यान रखने से, आने वाले समय में पिल्ले को कोई मुश्किल नहीं आती। पिल्लों के लिए 3.5 से 12 सप्ताह तक की उम्र का समय बहुत महत्तवपूर्ण होता है क्योंकि इस समय में ही उनका अपने नज़दीक के लोगों और बाकी पिल्लों के प्रति नज़रिया और स्वभाव बनता है। इसलिए पिल्ले के जन्म के समय के बाद ध्यान रखने वाली बातें आपसे शेयर करने जा रहे हैं।

1. जन्म के बाद सबसे पहले नाड़ू के रिसाव को बंद करना चाहिए ऐसा किसी साफ धागे से उस स्थान को बांधकर या टिंचर आयोडीन लगाकर करना चाहिए।

2. पिल्लों के लिए जन्म से लेकर 5 दिन तक 29° से 32° सेल्सियस तापमान, इसके बाद के सप्ताह 27° सेल्सियस तापमान 4-6 सप्ताह तक 24° सेल्सियस तापमान होना चाहिए।

3. पिल्ले को जन्म के 8-10 घंटे में ही खीस पीने के लिए उत्साहित करना चाहिए।

4. जिन नसलों में पूंछ काटना ज़रूरी हो उनमें 3-19 दिनों में पूंछ काट देनी चाहिए।

5. आमतौर पर पिल्ले अपनी आंखे 10-15 दिन की उम्र में खोलते हैं पर आंखों के डेले की फोक्सिंग लगभग तीन सप्ताह की उम्र में हो जाती है।

6. पिल्ले को ठोस और अर्द्ध ठोस खाने वाली वस्तुएं तीन हफ्ते की उम्र में ही देनी चाहिए।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन