पिल्ला खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

आमतौर पर लोग कुत्तों के स्वभाव के बारे में जाने बिना ही कुत्ते पालना शुरू कर देते हैं। जिस कारण कई बार उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुत्तों को खरीदने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे कि यदि आप उसे डोग शो में ले जाना चाहते हैं तो उसके रंग का ख्याल रखें और उसकी आंख पर कोई निशान ना हो। एक ओर निशान अच्छा नहीं माना जाता, निशान दोनों आंखों पर होना चाहिए ताकि वह शो रिंग में भाग ले सके। इसके अलावा कुत्ते के बच्चे खरीदते समय कुछ अन्य बातों का ध्यान रखें जैसे कि:

कुत्ते के बच्चे खरीदने के समय चारो टांगों की जांच करें और उनकी उंगलियों की गिनती करें। कुत्ते के बच्चे के पैर में चार उंगलियां और एक छोटी उंगली पैर के अंदर की ओर होनी चाहिए।

उसका मुंह खोलकर जांच करें कि उसका तालू फटा हुआ तो नहीं है।

उसका मुंह तोते जैसा ना हो और दोनों जबड़े बराबर होने चाहिए।

उसके सारे दांत एक कतार में होने चाहिए और जब मुंह बंद करे तो ऊपरी और निचले दांत आपस में मिलने चाहिए।

मसूड़े गुलाबी रंग के होने चाहिए और आंखों की पुतलियों का रंग एक जैसा होना चाहिए।

कुत्ते के बच्चे के कान को सूंघ कर देखें। बदबूदार कान वाले कुत्ते के बच्चे ना खरीदें।

यह भी चैक करें कि कुत्ते का बच्चा उल्टियां तो नहीं करता क्योंकि इस कारण पेट की बीमारी भी हो सकती है।

कुत्ते के बच्चे की पूंछ भी देखें यदि कुत्ते के बच्चे को दस्त लगे हो, तो पूंछ गंदी होगी। कुत्ते के बच्चे और उसके साथ वाले कुत्ते के बच्चों को भी दस्त नहीं होनी चाहिए।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन