पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से दी जा रही 6 सप्ताह की सिखलाई का विवरण

डेयरी फार्मिंग के काम में निपुन्न और स्व निर्भर बनाने के लिए पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से डेयरी उद्यम सिखलाई उपलब्ध करवायी जा रही है, जिसका अगला बैच 28 अगस्त 2017 से निम्नलिखित सिखलाई केंद्रों में शुरू हो रहा है।

योग्यता : 10वीं पास

फीस :

•अनुसूचित जाती के लिए : 4000 रूपये
•जनरल के लिए : 5000 रूपये

उम्र : 18-45 वर्ष

• इस सिखलाई के द्वारा डेयरी फार्मिंग की अलग-अलग तकनीकों के साथ-साथ पशुओं के मनसुई गर्भदान, गाभिन चैक के अलावा अलग-अलग दुग्ध पदार्थों की बनावट संबंधी प्रैक्टीकल ट्रेनिंग दी जाती है।

• सिखलाई पूरी होने पर एक र्स्टीफिकेट भी दिया जाता है। इस र्स्टीफिकेट की मदद से विभाग और बैंक की तरफ से उपलब्ध सहूलतों और तरल नाइट्रोजन का सिलेंडर 25 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलता है।

• व्यापारिक डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए यह सिखलाई बहुत ही उपयोगी है।

• कम से कम पांच पशुओं वाला डेयरी फार्मर दाखिला ले सकता है।

• इस सिखलाई में डेयरी फार्मिंग के सभी पहलुओं की आधुनिक तकनीकें शामिल हैं।

• योग्य उम्मीदवार का चयन विभागी चुनाव कमेटियों की तरफ से संबंधित सिखलाई केंद्रों पर 18 अगस्त 2017 को किया जायेगा।

• दाखिला ‘पहले आयें, पहले पायें’ के आधार पर किया जायेगा।

• प्रॉसपैक्टस 100 रूपये के भुगतान के बाद डेयरी विकास विभाग पंजाब के समूह जिला दफ्तरों और उक्त सिखलाई केंद्रों से प्राप्त किया जा सकता है।

• प्रार्थना पत्र – प्रॉसपैक्टस के साथ जुड़े प्रार्थना पत्र भर कर और संबंधित जिले के डिप्टी डायरेक्टर डेयरी से तसदीक करवा कर अपने पहले पसंदीदा सिखलाई केंद्र पर जमा करवाया जा सकता है या इंटरव्यू के समय दस्तावेजों सहित साथ लाया जा सकता है।

• फीस उम्मीदवार को इंटरव्यू वाले दिन मौके पर ही जमा करवानी पड़ेगी।

यह ट्रेनिंग पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से निर्धारित किए गए 9 केंद्रों में उपलब्ध होगी। इन केंद्रों का विवरण इस प्रकार है।

  • डेयरी सिखलाई केंद्र, बीजा (लुधियाना)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, सरदूलगढ़ (मानसा)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, तरनतारन (तरनतारन)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, फगवाड़ा (कपूरथला)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, चतामली (रोपड़)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, अबुन खुराना (मुक्तसर)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, गिल (मोगा)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, वेरका (अमृतसर)
  • डेयरी सिखलाई केंद्र, संगरूर (संगरूर)

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन