jhona

धान के लिए पौध लगाते समय ध्यान में रखने योग्य बातें

यदि धान की पौध स्वस्थ होगी तो फसल की पैदावार की भी अधिक होगी। आज हम आपको धान की पौध लगाने से पहले गौर करने वाली महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

एक एकड़ के लिए पौध लगाने के लिए 7-8 किलो बीज इस्तेमाल करें।

बीज बोने से पहले 3-4 ग्राम कार्बेनडाज़िम (Carbendazim) या 3 ग्राम थीरम (Thiram) से प्रति किलो बीज का उपचार करें।

बीज बोने से पहले 10-12 घंटे तक भिगो कर रखें और फिर सूखा कर बोएं।

इससे बीज का अंकुरण तेजी से होता है।

बीज बोने के बाद पौध को तुरंत पानी दें और अंकुरण के बाद सुबह शाम पानी देते रहें, दोपहर के समय पानी देने से बचें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन