धनिये की खेती के जरूरी नुस्खे

हरे पत्तों की कटाई के लिए धनिये की बिजाई का उपयुक्त समय अक्तूबर का पहला सप्ताह होता है, लेकिन यदि आपको बीज का उत्पादन करना है, तो बिजाई के लिए उचित समय अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से लेकर नवंबर का पहला सप्ताह होता है।

1. आप 8-10 किलो बीज प्रति एकड़ में प्रयोग कर सकते हैं।

2. हमेशा स्वस्थ और बीमारी रहित ही बीज चुनें। बीजों को रगड़कर 2 से 4 भागों में तोड़ें।

3. बीज के उपचार के लिए थीरम का प्रयोग (1 किलो बीज के लिए 2.5 ग्राम थीरम) करें।

4. कतारों में 30 सैं.मी. के फासले पर बोने के लिए “पोरा”विधि का प्रयोग करें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन