जानें बगीचे में से घास फूस हटाने के प्राकृतिक तरीके

यदि आपके घर के बगीचे में बहुत सारी घास उग गई है और आप उसे हर बार कटवाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता और वह फिर से उग आती है। ऐसे में आपको ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जो इसे जड़ से खत्म कर दें। इन घासों की जड़ें बहुत मजबूत होती हैं इन्हें खींचकर निकालने पर भी ये खत्म नहीं होती और दुबारा निकल आती है। आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कि प्राकृतिक तरीकों से कैसे बगीचे की घास फूस को जड़ से खत्म किया जा सकता है —

अखबार : आपको कुछ अजीब लग रहा होगा ना, लेकिन यह सही है यदि घास के ऊपर अखबार को फोल्ड करके मोटी सी लेयर बनाकर रख दें तो उसमें प्रकाश संश्लेषण नहीं होगा और वह सूख जाएगी।

सिरका : अगर आप सिरके का प्रयोग इन घासों को खत्म करने के लिए करें तो ये घास जड़ से खत्म हो जाएगी। इसके लिए एक मग में पानी लें, उसमें एक कप सिरका डालें और उसे घास उखाड़ने के बाद डाल दें। इसके बाद घास नहीं निकलेगी। ऐसा दो बार करने पर वहां से खरपतवार हट जाएगी।

बेकिंग सोडा : घास के ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें। इसे डालने से घास झुलस जाएगी और आपके बगीचे की मिट्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। गर्मियों के दिनों में उगने वाली घास पर हमेशा बेकिंग सोडा छिड़कना चाहिए।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन