jaivik

जानिये कैसे करें ब्रह्मास्त्र से कीट प्रबंधन?

ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कीट और बड़ी सुंडियों का नियंत्रण करने के लिए किया जाता है। आइये जानें इसे बनाने और प्रयोग करने की विधि के बारे में।

सामग्री:

10 लीटर गोमूत्र

3 किलो नीम की पत्तियां (कूटी हुई)

2 किलो करंज की की पत्तियां (कूटी हुई)

2 किलो सीताफल की पत्तियां (कूटी हुई)

2 किलो बेल की पत्तियां (कूटी हुई)

2 किलो अरंडी की पत्तियां (कूटी हुई)

2 किलो धतूरे की पत्तियां (कूटी हुई)

बनाने की विधि:

सबसे पहले इन सभी सामग्रियों में से किसी भी पांच सामग्री के मिश्रण को गोमूत्र में मिट्टी के बर्तन में डालकर आग में उबालें।

चार उबाले आने पर आग से उतारकर 48 घंटे छांव में ठंडा होने के लिए रख दें।

इसके बाद कपड़े से छानकर भंडारण करें।

अवधि प्रयोग:

ब्रह्मास्त्र का प्रयोग छ: महीने तक किया जा सकता है।

सावधानियां:

भंडारण मिट्टी के बर्तन में करें।

गोमूत्र धातु के बर्तन में ना रखें।

छिड़काव:

3 से 4 लीटर ब्रह्मास्त्र को 100 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ पर छिड़काव करें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन