fasal

खरीफ़ की फसल बीजने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

रबी की फसल काटने के बाद खरीफ की फसल बोने का समय आता है। खरीफ की फसल बोने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. गेहूं की कटाई के बाद बचे हुए नाड़ को आग न लगायें, बल्कि तूड़ी बनाने के लिए प्रयोग करें या खेत में ही जोताई कर दें। यह आने वाली फसल को उगने के समय ठंड प्रदान करता है।
2. नई फसल बीजने से पहले खेत की अच्छी तरह से सिंचाई और जोताई करें।

3. खेत की जोताई के बाद सुहागा फेरें या लेज़र कराहे के साथ समतल करें।
4. बिजाई के लिए आधुनिक मशीनों और हाइब्रिड बीमारी प्रतिरोधक बीजों का प्रयोग करें।
5. गेहूं के बाद आप मुंगी, कपास, धान, हरी खादों वाली फसलें आदि उगा सकते हैं।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन